इंदौर : सूने घरों में नकबजनी की वारदातो को अंजाम देने वाले 03 शातिर नकबजन, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में आए हैं।
आरोपियों से पूछताछ में क्षेत्र में की गई कई चोरियों का खुलासा हुआ है।आरोपियो से चोरी किये सोने चादी के जेवरात व नकदी रूपये सहित कुल 10 लाख रूपये से ज्यादा का मश्रुका बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम संदीप उर्फ संजू चौहान उम्र 27 साल नि बालाजी कॉलोनी हातोद इन्दौर, भूपेन्द्र उर्फ भूरा बसौड उम्र 26 साल नि जोशी मोहल्ला बाराभाई छत्रीपुरा इन्दौर व सुनील जमरा उम्र 28 साल नि लोधा कॉलोनी महुनाका इन्दौर होना बताए गए।आरोपियों ने नरीमन सिटी छोटा बांगडदा व स्कीम नं 51 इन्दौर में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। उनकी निशादेही पर चोरी किया माल एक सोने का मंगलसूत्र,एक सोने की चेन, दो सोने के पैंडल, पाँच सोने की अंगूठी, तीन चांदी की चेन, दो भगवान की मूर्ति , पांच चांदी के सिक्के, एक चांदी का गिलास व एक चांदी का लोटा, 04 जोड चांदी की पायजेब, 02 जोड सोने के कान के टाप्स, 01 जोड सोने की कान की लटकन, 01 सोने का हाथ का कडा, 01 सोने की नाक की नथ कुल कीमत कुल 10,00,000/- (दस लाख)रूपये का माल व 1500 रूपये जब्त किये गए
आरोपियो का पूर्व आपराधिक रिकार्ड खंगालने पर आरोपी संदीप उर्फ संजू के विरूध्द कुल 26 अपराध, भूपेंद्र उर्फ भूरा के विरूध्द 11 अपराध, आरोपी सुनील के विरुद्ध 03 अपराध अभी घटित करना पाया गया है । आरोपियो के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं ।