इंदौर – पुणे सहित चार जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

  
Last Updated:  March 3, 2025 " 05:59 pm"

इंदौर से पुणे, वलसाड से खातीपुरा, अहमदाबाद से ग्वालियर और उधना से सुबेदारगंज के बीच चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें।

इंदौर : होली एवं ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल से होकर चार जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों का विभिन्‍न स्‍टेशनों से परिचालन, स्‍पेशल किराया पर किया जाएगा। इंदौर – पुणे के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन।

इंदौर से पुणे के बीच यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए गाड़ी संख्‍या 09324 इंदौर – पुणे स्‍पेशल 05 मार्च, 2025 से 25 जून, 2025 तक इंदौर से प्रति बुधवार को 11.15 बजे चलेगी। यह ट्रेन देवास, उज्‍जैन, नागदा, रतलाम होते हुए गुरूवार रात 03.10 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09323 पुणे – इंदौर स्‍पेशल 06 मार्च, 2025 से 26 जून, 2025 तक पुणे से प्रति गुरूवार को प्रात: 05.10 बजे चलेगी। वापसी में यह ट्रेन रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, देवास होते हुए गुरूवार को 23.55 बजे इंदौर रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्‍जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, उधना, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्‍याण एवं लोनावाला स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर, दो सामान्‍य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच के साथ चलेगी।

वलसाड खातीपुरा वलसाड स्‍पेशल :- गाड़ी संख्‍या 09007 वलसाड – खातीपुरा स्‍पेशल 06 मार्च, 2025 से 26 जून, 2025 तक वलसाड से प्रति गुरूवार को 13.50 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के रतलाम, मंदसौर,नीमच स्टेशनों से होते हुए शुक्रवार को चित्‍तौड़गढ़ रात्रि 01.00 बजे पहुँचेगी। वहां से शुक्रवार को प्रात: 08.10 बजे खातीपुरा रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 09008 खातीपुरा – वलसाड स्‍पेशल खातीपुरा से प्रति शुक्रवार को शाम 19.05 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर एवं रतलाम स्टेशनों से होकर शनिवार को दोपहर 12.00 बजे वलसाड पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्‍तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, मदार जं., किशनगढ़ एवं जयपुर रेलवे स्‍टेशनों पर ठहराव रहेगा। यह ट्रेन एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर, दो सामान्‍य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच के साथ चलेगी।

09411।09412 अहमदाबाद – ग्‍वालियर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल :- गाड़ी संख्‍या 09411 अहमदाबाद – ग्‍वालियर स्‍पेशल तत्‍काल प्रभाव से 28 जून, 2025 तक अहमदाबाद से प्रति शनिवार को 20.25 बजे चलेगी। रतलाम मंडल के रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, मक्‍सी होते हुए रविवार को 13.00 बजे ग्‍वालियर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09412 ग्‍वालियर – अहमदाबाद स्‍पेशल तत्‍काल प्रभाव से 29 जून, 2025 तक ग्‍वालियर से प्रति रविवार को 16.30 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के मक्‍सी, उज्‍जैन, नागदा, रतलाम होकर सोमवार को 09.05 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, मक्‍सी, गुना, शिवपुरी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर, दो सामान्‍य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच के साथ चलेगी।

09117/09118 उधना – सूबेदारगंज स्‍पेशल :- गाड़ी संख्‍या 09117 उधना – सूबेदारगंज स्‍पेशल 07 मार्च, 2025 से 27 जून, 2025 तक उधना से प्रति शुक्रवार 05.45 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के दाहोद, रतलाम, उज्‍जैन,मक्सी होकर शनिवार को 08.40 बजे सूबेदारगंज रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 09118 सूबेदारगंज – उधना स्‍पेशल 08 मार्च 2025 से 28 जून 2025 तक सूबेदारगंज से प्रति शनिवार को 19.25 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के मक्‍सी, उज्‍जैन, रतलाम, दाहोद से होते हुए रविवार को 20.15 बजे उधना रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्‍जैन, मक्‍सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्‍यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्‍वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी एवं फतेहपुर रेलवे स्‍टेशन पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन बारह थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं एक एसएलआर कोच के साथ चलेगी।

ट्रेनों की अद्यतन सूचना की जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *