विभिन्न शैलियों की कलाकृतियों की टीआई मॉल में सजी नुमाइश

  
Last Updated:  June 30, 2025 " 06:19 pm"

8 से 75 साल के 100 कलाकारों की 125 कलाकृतियां की गई प्रदर्शित।

इंदौर : संस्था इंदौरियन्स द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क कला प्रदर्शनी का आयोजन रविवार 29 जून को ट्रेजर आईलैंड मॉल एमजी रोड इंदौर पर किया गया।

संस्था इंदौरियन्स के रवि गुप्ता व उमा त्रिवेदी ने बताया कि इस कला प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक भारतीय कला को प्रोत्साहित करने के साथ शहरी व सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली कलाकारों को विशेषकर महिला कलाकारों को मंच प्रदान करना था।

संस्था के यशा वर्मा, शिखा गोयल ने बताया कला प्रदर्शनी में 100 कलाकारों की लगभग 125 कलाकृतियां प्रदर्शित की गई थीं। इनमें मुख्यतः मधुबनी, गोंड, ट्राइबल, मंडला, पिछवई, वर्ली, कालीघट, लिप्पण, कलमकारी, मूर्तिकला,पट्टाचित्र आदि शैली की कलाकृतियां शामिल थीं।

डॉ. सौरभ सोनी ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारंभ वरिष्ठ कला साधक मोहन विश्वकर्मा ,मंजुला त्रिवेदी, वरिष्ठ साहित्यकार मुकेश तिवारी और ब्रह्माकुमारी अनिता बहन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान वरिष्ठ कलाकार शुभा वैद्य, डॉ.विम्मी मनोज एवं दीपक महेशराम ने अपने अनुभव साझा किए और नवोदित कलाकारों व कलाप्रेमियों की जिज्ञासा का समाधान किया।

प्रदर्शनी के दौरान प्रदेश भर से आए कलाकार यशा वर्मा, रेखा भटनागर, संजय महाजन, डॉ. सौरभ सोनी ने चित्रों का लाइव डेमोंस्ट्रेशन लाइव संगीत पर पेश किया। डेली कॉलेज की म्यूजिकल टीम ने भी लाइव परफॉर्मेंस पेश किया। टीम में आयुष गोयल, सूर्यांश मोदी, अन्वी जैन, परी चंद्रावल,अध्या पटेल, ताशी हेमनानी और शनाया जॉली शामिल थे। मार्गदर्शक थे इब्राहिम सर।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी कलाकारों की हौसला अफजाई करने टीआई मॉल पहुंचे। उन्होंने कलाकारों की पूरी मदद करने का भरोसा दिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आर्ट वॉक शो था जिसमें कलाकारों द्वारा भारतीय कला से परिपूर्ण वस्त्रों को धारण कर पारंपरिक रूप से संगीत की धुन पर अपनी कलाकृतियों के साथ वॉक किया गया,इसमें मुख्य रूप से बालेंद्र कुमार उड़े, सविता सराफ, अलका चतुर्वेदी झा , संगीता अग्रवाल उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *