इंदौर : शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले मंगलवार, 09 जुलाई को इंदौर नगर निगम के सभी 22 जोन कार्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। बीजेपी शासित निगम परिषद द्वारा करों में की गई भारी वृद्धि के खिलाफ यह प्रदर्शन किया जा रहा है।
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने यह जानकारी दी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और शहर कांग्रेस के प्रभारी रवि जोशी भी इस दौरान मौजूद रहे।
नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने बताया कि बीजेपी की निगम परिषद ने नगर निगम के वर्ष 2025 – 26 के बजट में संपत्ति कर, जल कर, कचरा संग्रहण शुल्क व अन्य करों में भारी बढ़ोतरी कर दी है। इसका सीधा भार आम नागरिकों की जेब पर पड़ेगा। इसी के साथ कथित विकास के नाम पर किए जा रहे करोड़ों के भ्रष्टाचार, फर्जी बिलों का भुगतान सहित अन्य मुद्दों को लेकर शहर कांग्रेस व कांग्रेस पार्षद दल द्वारा मंगलवार, नौ जुलाई को निगम के सभी 22 जोनों पर जंगी प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जाएंगे। विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, शहर कांग्रेस प्रभारी रवि जोशी और पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल करेंगे।
चिंटू चौकसे ने बताया कि बीजेपी की निगम परिषद ने रेट जोन में परिवर्तन कर आवासीय और व्यावसायिक संपत्ति के कर की दरों में भारी बढ़ोतरी की है। इसके चलते भूमि व भवन स्वामियों को लगभग 58 फीसदी अधिक कर देना होगा। इसके अलावा जल कर 50 फीसदी शुल्क वृद्धि की गई है। यही नहीं कचरा संग्रहण शुल्क और पार्किंग शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है। प्रदर्शन के जरिए करों में की गई भारी वृद्धि को वापस लेने की मांग की जाएगी।