इंदौर : कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए देश के 130 करोड़ लोगों को एकजुट करने और उनकी संकल्प शक्ति को जगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात दिये जलाने का आह्वान किया था। समूचे देश में उनकी अपील को जबर्दस्त प्रतिसाद मिला और देश के साथ इंदौर भी दियों की रोशनी से जगमगा उठा।पक्ष- विपक्ष सभी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इसमें सहभागिता की पर कुछ लोगों ने दिये जलाने से परहेज बरता। ऐसे लोगों की गलती की सजा देश व समाज को भुगतनी पड़ती है।
ये कहना है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का, वे सोमवार को पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
दिये नहीं जलाने वालों के कारण बढ़े कोरोना मरीज।
कैलाश विजयवर्गीय का कहना था कि जिन लोगों ने पीएम मोदी की अपील पर दिये जलाने से परहेज बरता ,वे समाज के दुश्मन हैं। यही लोग लॉक डाउन का पालन नहीं करते। इन्होंने जनता कर्फ्यू का भी पालन नहीं किया। ऐसे लोगों के कारण ही इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है। ईश्वर इन्हें सदबुद्धि दे और ये सही दिशा में चलें, हम यही कामना कर सकते हैं।