दो निजी स्कूलों पर कलेक्टर ने लगाया दो – दो लाख रुपए जुर्माना
ड्रेस व कॉपी-किताबों को लेकर स्कूलों की मोनोपॉली समाप्त करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह की बड़ी कार्रवाई। नारायणा-ई टेक्नो स्कूल एवं ज्ञान कार्निवाल पर लगाया जुर्माना। विद्यालय एवं निर्धारित दुकान से विक्रय की जा रही थी ड्रेस एवं किताबें। इंदौर : ड्रेस व कॉपी-किताबों के संबंध में प्रायवेट स्कूलों की मोनोपॉली समाप्त करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल व निर्धारित दुकान से ही ड्रेस एवं कॉपी खरीदने के लिए बाध्य करने पर दो और पढ़े