इंदौर के पंचकुइया राम मंदिर में हजारों लोगों ने किया ॐ नमः शिवाय का सामूहिक जाप
संस्था देव से महादेव के बैनर तले धर्मगुरुओं एवं आकाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में संपन्न हुआ जाप। ॐ नम: शिवाय के जाप से मिलती है दुखों से मुक्ति और होती है सुख,समृद्धि और शांति की प्राप्ति – आकाश विजयवर्गीय। इंदौर : देव से महादेव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रविवार 24 नवंबर को ॐ नम: शिवाय के जाप का आयोजन किया गया। पंचकुइया राम मंदिर स्थित शंभु सत्संग भवन में आयोजित इस धार्मिक समागम में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता ने भाग और पढ़े