वसंत पंचमी पर तुलसी नगर में मां शारदा का किया गया अभिषेक
सरस्वती यज्ञ में दी गई आहुतियां, महाआरती में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल। बच्चों में कराया गया विद्यारंभ संस्कार। सोमवार को भी हुआ सरस्वती पूजन का आयोजन। इंदौर : बसंत पंचमी के पावन अवसर पर रविवार को तुलसी नगर स्थित माँ सरस्वती मंदिर में विद्या एवं ज्ञान की देवी माँ वीणावादिनी की पूजा-अर्चना पूर्ण धार्मिक निष्ठा एवं वैदिक पद्धति से विद्वान पंडितों की अगुवाई में की गई। शुभ मुहूर्त में माँ सरस्वती का पंचामृत अभिषेक, पूजन एवं महाआरती की गई। बाद और पढ़े