Aविद्याधाम में गणपति अथर्वशीर्ष और 11 हजार लड्डुओं से किया गया सहस्त्रार्चन
महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य में दस दिवसीय गणेशोत्सव में प्रतिदिन सुबह-शाम होगा पूजन। इंदौर : विमानतल मार्ग स्थित श्री विद्याधाम पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य में शनिवार को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में केशर मिश्रित गौदुग्ध से 211 विद्वान भूदेवों द्वारा गणपति अथर्वशीर्ष के 2100 पाठ कर 11 हजार लड्डुओं से सहस्त्रार्चन किया गया। विद्याधाम पर रिद्धि-सिद्धि, तुष्टि-पुष्टि, श्री-लाभ, आमोद-प्रमोद एवं सवारी मूषक सहित गणेशजी का पूरा परिवार विराजित है। दस दिवसीय गणेशोत्सव में यहां प्रतिदिन और पढ़े