आईआरसीटीसी भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों से कराएगा दक्षिण दर्शन और पुरी गंगासागर यात्रा
दक्षिण दर्शन ट्रेन 04 सितंबर और पुरी, गंगासागर 20 सितंबर को रवाना होगी। इंदौर : आईआरसीटीसी मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों के लिए सितंबर माह में दो भारत गौरव पर्यटन ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। पहली ट्रेन 04 सितंबर को दक्षिण दर्शन और दूसरी 20 सितंबर को पुरी,गंगासागर, काशी, अयोध्या की यात्रा पर जाएगी। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन राजेंद्र बोरबन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दक्षिण दर्शन ट्रेन इंदौर, देवास,उज्जैन,शुजालपुर,सीहोर,संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी और और पढ़े