उर्जोत्सव में तकनीक, कला, साहित्य और संस्कृति की पेश की गई अनूठी बानगी
पीआईईएमआर के छात्र – छात्राओं ने अपने तकनीकि कौशल का किया प्रदर्शन। गीत, संगीत पर झूमें विद्यार्थी और शिक्षक। हास्य व्यंग्य की रचनाओं पर जमकर लगे ठहाके। इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च (PIEMR), इंदौर के प्रतिष्ठित वार्षिक उपक्रम ऊर्जोत्सव 2025 का आयोजन जोश – खरोश के साथ किया गया। यह उत्सव छात्रों की प्रतिभा, नवाचार और तकनीकि उत्कृष्टता को प्रदर्शित करने का सशक्त मंच बना। संस्थान के वरिष्ठ निदेशक डॉ. मनोजकुमार देशपांडे के मार्गदर्शन में, संस्थान और पढ़े