रशियन रागा प्यानो कॉन्सर्ट 14 अगस्त को
इन्दौर : स्वतंत्रता दिवस की बेला में अभिनव कला समाज एवं द ग्रेंड ब्लैक रशियन प्यानो स्टूडियो ‘रशियन रागा’ प्यानो कंसर्ट का आयोजन करने जा रहा है। अभिनव कला समाज के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. राहुल मारू ने बताया कि 14 अगस्त 2024 को सायं. 7:30 बजे रवींद्र नाट्यगृह में प्रसिद्ध प्यानो वादक रामेश्वर पाटीदार प्यानो की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में पश्चिमी-भारतीय शास्त्रीय संगीत की परम्परा को जोड़ते हुए विशेष प्रस्तुतियां दी जाएगी। सरोद, और पढ़े