ऐसा ट्वीट कर बुरे फंसे हरभजन, धोनी के फैन्स ने किया मुंह बंद
स्पोर्ट्स डेस्क.टीम से लंबे समय से बाहर चले रहे हरभजन सिंह अब अपना फ्रस्टेशन सोशल मीडिया के जरिए बाहर निकाल रहे है। उन्होंने भी धोनी को इनडायरेक्टली टारगेट करना शुरू कर दिया है। उन्होंने ऐसा ही ट्वीट किया जिसमें उन्होंने रिद्धिमन साहा को बर्थडे विश करते हुए दुनिया का सबसे बेस्ट विकेटकीपर बता डाला। फिर क्या था इस ट्वीट के बाद धोनी के फैन्स भड़के उठे और उन्हें दिए ऐसे जवाब… अपूर्व ने लिखा, हाहा.. साहा दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर? और पढ़े