परमलिया परिवार की भजन संध्या में बही भक्ति संगीत की धारा
इंदौर : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर इंदौर स्थित केट रोड पर परमालिया परिवार द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भजन गायक अंकित गुरु ने भजनों की मधुर ध्वनि से सभी को अभिभूत कर दिया।प्रसिद्ध झांकी कलाकार प्रवीण हरगावकर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के बतौर मौजूद रहे समाजसेवी मदन परमालिया ने इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। अन्य गणमान्य लोगों में मुन्ना लाल यादव, गणेश वर्मा, आकाश यादव, अपूर्वा यादव, संजय जयंत और श्रीमती और पढ़े