श्री गणेश पूजन के साथ राजकुमार मिल की झांकियों का निर्माण प्रारंभ
89 वर्षों से सतत् नयनाभिराम झांकियों का निर्माण कर रहे हैं राजकुमार मिल के मजदूर। इन्दौर। हर वर्ष अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली नयनाभिराम झांकियों की तैयारियों की शुरुआत राजकुमार मिल के मजदूरों द्वारा श्रीगणेश पूजन कर की गई। मिल कमेटी के अध्यक्ष कैलाशसिंह ठाकुर, महासचिव नाथुलाल शर्मा और कोषाध्यक्ष दिलीप माथुर ने बताया कि पूजन में नेताजी सुभाष मंच के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया, छोगालाल उस्ताद व्यायामशाला के उस्ताद पृथ्वीराज शामिल थे। झांकी के कलाकार प्रवीण हरगांवकर, सह कलाकार और पढ़े