भक्तिमय उल्लास भरे माहौल में निकली भगवान वेंकटेश की रथयात्रा
हजारों श्रद्धालुओं ने हाथों से खींचा प्रभु वेंकटेश का रजत रथ। रथयात्रा का मार्ग में पुष्प वर्षा कर किया गया जोरदार स्वागत। नासिक से आए ढोल – ताशा पथक ने दी विशेष प्रस्तुति। रथयात्रा में शामिल झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र। शेषावतार श्री रामानुज स्वामी कमल पुष्प पर विराजमान होकर दर्शन देने निकले। इंदौर : पावनसिद्ध धाम श्री लक्ष्मी – वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग से देश की तीसरी सबसे बड़ी पारंपरिक रथयात्रा गोविंदा गोविंदा के जयघोष के साथ निकली। ठाकुरजी की एक झलक पाने और पढ़े