‘एमडीआरटी यूएसए 2025’ सम्मान से नवाजे जाएंगे विकास विश्वकर्मा
अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्था द्वारा दिया जाता है यह सम्मान। इंदौर : भारतीय जीवन बीमा निगम के इंदौर मंडल के उत्कृष्ट अभिकर्ता विकास विश्वकर्मा को विश्व की प्रतिष्ठित संस्था एमडीआरटी यूएसए 2025′ द्वारा जीवन बीमा के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा। यूएसए की संस्थाएमडीआरटी यूएसए 2025′ सम्मान के लिए चयनित होने पर इंदौर जीवन बीमा मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, प्रभात कुमार साहू, जिला शाखा इंदौर के प्रमुख वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रतन सिंह मोहनिया, मुख्य और पढ़े