अंतरराष्ट्रीय और घरेलू व्यापार व्यवहार पर ट्रांसफर प्राइसिंग के प्रावधान लागू होते हैं : शर्मा
इंदौर : टीपीए एवं सीए शाखा द्वारा “ट्रांसफ़र प्राइसिंग” विषय पर सेमिनार का आयोजन टीपीए हॉल इंदौर में किया गया।टीपीए के प्रेसिडेंट सीए जेपी सराफ़ ने कहा कि इस दौरान विभिन्न इश्यूज एवं कंट्रोवर्सीज पर चर्चा की गई।टीपीए के मानद सचिव सीए डॉ अभय शर्मा ने कहा कि वैश्वीकरण के इस दौर में अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू व्यापार व्यवहार पर ट्रांसफ़र प्राइसिंग के प्रावधान एप्लीकेबल होते हैं। ऐसे ट्रांजेक्शन के संबंध में 31 अक्टूबर तक फॉर्म 3सीईबी में ऑडिट रिपोर्ट फाइल और पढ़े