कैंपा कोला का नया कैंपेन ‘नए इंडिया का अपना ठंडा’ लॉन्च
गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा कोला । नई दिल्ली : गर्मियों का सीज़न शुरू होते ही, ठंडा-पेय यानी कोल्ड ड्रिंक का मार्केट जोर पकड़ने लगा है। भारतीय कोल्ड ड्रिंक मार्केट में अपनी पैठ बनाने के लिए कैम्पा कोला ने ‘नए इंडिया का अपना ठंडा’ नाम से एक कैंपेन लॉन्च किया है। कैंपेन के जरिए कैम्पा कोला, कोल्ड ड्रिंक के दिग्गज कोका कोला और पेप्सी को टक्कर देगी। कैम्पा कोला ब्रांड, रिलायंस और पढ़े