वर्ष 2025 में धार से शुरू हो जाएगा ट्रेनों का आवागमन
इंदौर – दाहोद रेल परियोजना के टीही से धार सेक्शन में तेजी से चल रहा काम। अंतिम चरण में पहुंचा टीही टनल का कार्य। पीथमपुर, सागौर, गुणावद और धार स्टेशनों का आधे से अधिक कार्य हुआ पूरा। इंदौर : 16 वर्षों से लंबित इंदौर – दाहोद रेल परियोजना पर अब तेजी से काम किया जा रहा है। इस परियोजना का शिलान्यास 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था। उससमय इसे 2012 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया और पढ़े