काफिला रुकवाकर सीएम ने महिला से खरीदे अमरूद, खुद खाए, स्टॉफ को भी खिलाए
इंदौर : आमजन से जुड़ने रहने में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की तरह वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी पीछे नहीं हैं। वे इंदौर में कभी पोहे खाते हैं, तो कभी भुट्टे का स्वाद लेते हुए समस्याएं सुनकर जिम्मेदारों को निर्देशित भी कर देते हैं… इसी कड़ी में उन्होंने एक दिन पूर्व उज्जैन से इंदौर लौटते वक्त फिर अपना काफिला रुकवाया, सड़क किनारे अमरुद बेच रही महिला से अमरुद खरीदे और उनका स्वाद भी चखा। उन्होंने एक किलो अमरुद और पढ़े