15 से 20 जून के बीच मालवा सहित मप्र में दस्तक दे सकता है मानसून
प्री मानसून गतिविधियों के चलते आंधी- तूफान के साथ कई स्थानों पर हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि। मौसम वैज्ञानिक रंजीत वानखेड़े ने बताया पूर्वानुमान। इंदौर : गर्मी का भीषण ताप झेलने के बाद अब इंदौर सहित समूचे प्रदेश के लोग बेसब्री से मानसून की बाट जोह रहे हैं। मानसून पूर्व की हलचल शुरू भी हो गई है। शनिवार तड़के हल्की बारिश भी दर्ज की गई है। आसमान में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट आई है पर उमस और पढ़े