नारी शक्ति का परिचय कराती निकली शस्त्र आराधना यात्रा
9 खंडो में पांच हजार मातृशक्तियां जुटी दशहरा मैदान पर। 3 किलोमीटर की शस्त्र आराधना यात्रा में कई मंचों से हुआ यात्रा का स्वागत। झाबुआ की आदिवासी मंडली ने जमाया रंग। बालिकाओं ने किया शस्त्र कला का प्रदर्शन। वंदनवार व भगवा ध्वज से पटा यात्रा मार्ग। इंदौर : तलवार, लट्ठ, त्रिशूल, गदा, भाला व फरसा, बनेठी, लठ अपने हाथों में लिए जब मातृशक्तियां सडक़ों पर उतरी तो हर कोई इस नजारें को देखता रह गया। वीरांगनाओं की वेशभूषा व पारंपरिक और पढ़े