सलोनी की गिरफ्तारी की खबर देने से भास्कर ने किया परहेज..!
दैनिक भास्कर समूह के नेशनल एडिटर रहे कल्पेश याग्निक के सुसाइड मामले में आरोपी है सलोनी अरोरा। पीके शुक्ला के निधन की खबर भी लापता। 🔺कीर्ति राणा🔺 कभी इंदौर में नईदुनिया का एक तरफा साम्राज्य था, जैसा राजस्थान में राजस्थान पत्रिका का हुआ करता था। इंदौर में दैनिक भास्कर के शुरु होने के बाद नईदुनिया का यही गुरूर 1983 से चूर चूर होना शुरु हुआ, जैसे राजस्थान में जयपुर से दैनिक भास्कर के प्रकाशन के साथ पत्रिका का हुआ ।आज और पढ़े