उस दिन खुद कमलनाथ फोन करते तो सरकार नहीं गिरती…!
🔹किस्सा अनसुना / कीर्ति राणा🔹 इंदौर : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा को अंतिम विदाई देने रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर जुटे कांग्रेस-भाजपा नेताओं के बीच ‘किन कारणों से सलूजा ने भाजपा ज्वाइन की’ जैसे मुद्दे पर शुरु हुई चर्चा में कमलनाथ के अहं से लेकर सरकार गिरने के अनसुने किस्से भी चल पड़े। दोनों दलों के नेता उन दिनों चली उठापटक को याद कर रहे थे और आसपास जुटे लोग कान लगा कर सुन रहे थे। शिखर तक पहुंचा और पढ़े