तमाम परीक्षणों के बाद ही किया जा रहा यूका के कचरे का विनिष्टीकरण
जन स्वास्थ्य को नहीं होगा किसी तरह का नुकसान। जनता को आशंकाओं को करेंगे दूर। भोपाल में मीडिया से चर्चा में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव। कचरे के विनिष्टीकरण की करेंगे सतत निगरानी। वर्ष 2015 में किया जा चुका है ट्रायल रन। इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यूनियन कार्बाइड के कचरे के विनिष्टीकरण के लिये सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है। कचरे का निष्पादन जनता की शंकाओं को दूर कर सावधानी पूर्वक किया और पढ़े