भ्रष्टाचार का पर्याय बनीं गांधी नगर संस्था के खिलाफ अब हुआ एक्शन
संस्था के प्रबंधक सहकारिता की जांच में फंसे लोकायुक्त ने भी 16 लोगों को तलब किया। ऑडिट के साथ सदस्यता सूची प्रकाशित करने के आदेश। भूखंडों के आवंटन और सदस्यता पर लगाया प्रतिबंध, पुरानी तारीखों में कर रहे थे खेल। ♦️कीर्ति राणा ♦️ इंदौर : गांधीनगर गृह निर्माण सहकारी संस्था में अध्यक्ष-प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ निरंतर की गई शिकायतों की जांच में उदासीनता बरतने वाले सहकारिता विभाग को खुद की छवि साफ-सुथरी दिखाने के लिए अंतत: एक्शन लेना ही और पढ़े