मां को लीवर डोनेट कर बेटी ने पेश की मिसाल
डॉक्टरों का कहना है मरीज के वर्कोहलिक (अत्यधिक काम करने) होने और शुगर के कारण भी डेमेज हुआ लीवर । कीर्ति राणा इंदौर : ख्यात नाड़ी रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पा श्रीवास्तव के उपचार से ठीक हुए सैंकड़ों मरीजों के लिये तो यह खबर सुकूनदायी ही है कि थर्ड स्टेज के लीवर सिरोसिस के कारण मौत के मुंह तक पहुंच चुकी पुष्पा श्रीवास्तव को बेटी वैदिका द्वारा लीवर डोनेट करने के कारण जीवनदान मिल गया है। मां को 600 ग्राम लीवर और पढ़े