अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के मद्देनजर इंदौर पुलिस का चेकिंग अभियान
Last Updated: February 27, 2023 " 09:39 pm"
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होलकर स्टेडियम में खेला जाना है अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच।
इंदौर की बीडीडीएस टीम की जा रही महत्त्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा उपकरणों से विशेष चैकिंग।
इंदौर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मार्च से होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान होलकर स्टेडियम और शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है।
इसी कड़ी में इंदौर पुलिस की बीडीडीएस टीम द्वारा शहर के महत्वपूर्ण स्थानों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, राजवाड़ा, 56 दुकान, सराफा, खजराना मंदिर, उषा राजे स्टेडियम, सभी सार्वजनिक पार्किंग स्थल आदि की विशेष चैकिंग सुरक्षा उपकरणों एचएचएमडी/डीएचएमडी और स्नीफर डॉग की सहायता से की जा रही हैं । पुलिस टीम द्वारा लगातार सभी महत्वपूर्ण स्थानों की कड़ी निगरानी रखते हुए चेकिंग की जा रही है।