तीन और जरूरतमंद दिव्यांगों की राह भी जनसुनवाई में हुई आसान।
जन सुनवाई में सैंकड़ों आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर किया गया निराकरण।
इंदौर : इंदौर में प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी कलेक्टर कार्यालय में जन सुनवाई संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया। जन सुनवाई में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी पूजा गर्ग के हौसलों को कलेक्टर इलैया राजा टी ने नई उड़ान दी। इसी तरह तीन और जरूरतमंदों की राह भी कलेक्टर ने आसान की।
पूजा को एक विशेष प्रकार की मोटोराइज्ड व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई। इसीतरह तीन अन्य दिव्यांगों को भी मोटोराइज्ड दो पहिया वाहन उपलब्ध कराए गए।
विभिन्न समस्याएं लेकर आए अन्य नागरिकों की समस्याओं का भी यथासंभव निराकरण किया गया।
दिव्यांग खिलाड़ी पूजा के हौसलों को कलेक्टर ने दी नई उड़ान।
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी पूजा गर्ग ने कलेक्टर इलैया राजा टी को बताया कि मैं वर्ष 2010 में सीढ़ी से गिर जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। मुझे स्पाइनल इंजूरी हुई, जिससे मैं अस्सी प्रतिशत विकलांग हो गयी। मैंनें अपने हौसलों को कमजोर नहीं होने दिया, लगातार अभ्यास करती रही। मैं पैरा कैनाइंग और पिस्टल शूटर खिलाड़ी हूं। मैंने कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और पदक प्राप्त किए। अब मैं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उज्बेकिस्तान और हंगरी जा रही हूं। मुझे सिर्फ परेशानी है तो आने जाने के लिए साधन नहीं होने की। मुझे एक विशेष प्रकार की व्हील चेयर चाहिए, जिससे मुझे घर में तथा बाहर आने-जाने में सहुलियत हो। कलेक्टर ने गंभीरता से उसकी सुनकर पूछा यह कितने में आएगी। पूजा गर्ग ने बताया कि लगभग एक लाख रूपए की मोटोराइज्ड व्हील चेयर मिलेगी। कलेक्टर ने तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि रेडक्रास/जन सहयोग से इसे शीघ्र ही मोटोराइज्ड व्हील चेयर उपलब्ध कराए। कलेक्टर की इस संवेदशील पहल से पूजा गर्ग बेहद खुश हुयी और उसने विश्वास दिलाया कि अब मैं अपना सारा ध्यान अपने खेल पर दूंगी और भविष्य की प्रतियोगिताओं में बेहतर से बेहतर परिणाम लेकर आऊंगी। वह पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने के लिए आशान्वित है। उसने कहा कि अब मेरे हौसलों को नई उड़ान मिल गयी है।
इसी तरह सुनवाई में पहुंची तीन और जरूरतमंद दिव्यांग रजनी सोलंकी निवासी सतलाना विकासखंड सांवेर, ग्रीन पार्क में रहने वाली कुमारी यास्मिन खान तथा खजराना के बंटी पिता श्यामलाल को मोटोराइज्ड दो पहिया वाहन उपलब्ध कराए गए। जन सुनवाई में आकवी पंचायत में रहने वाला एक ग्रामीण कलेक्टर के समक्ष पहुंचा। उसने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि मुझे पंचायत द्वारा भवन निर्माण की अनुमति नहीं मिल रही है। सरपंच और सचिव परेशान कर रहे हैं। कलेक्टर ने तुरंत ही संबंधितों को फोन लगाकर निर्देश दिए कि इस ग्रामीण की समस्या को तुरंत निराकृत करें। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि सरपंच और सचिव के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।