अखंड धाम पर 57 वा अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन 15 दिसंबर से..

  
Last Updated:  December 13, 2024 " 07:13 pm"

सामाजिक सरोकार से जुड़े अनेक मुद्दों पर होगा विचार-मंथन।

जगदगुरू शंकराचार्य, जगदगुरू स्वामी रामदयाल महाराज, युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि एवं महामंडलेश्वर भास्करानंदजी भी करेंगे सम्मेलन में शिरकत।

इंदौर : बिजासन रोड स्थित प्राचीन अविनाशी आश्रम अखंड धाम पर 57 वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन का आयोजन 15 दिसम्बर से 21 दिसंबर तक होगा। सम्मेलन में शंकराचार्य सहित देश के जाने-माने 50 से अधिक संत, विद्वान, महामंडलेश्वर एवं तपस्वी संत भाग लेंगे। आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ, स्वामी चेतनस्वरूप महाराज के सान्निध्य में प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 06 बजे तक संत-विद्वानों के प्रवचन होंगे। आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी अखंडानंद महाराज की 57 वीं पुण्यतिथि पर 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे सैकड़ों भक्त हाथों में दीपक एवं मोमबत्ती लेकर आदरांजलि समर्पित करेंगे। सम्मेलन में जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ, अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य जगदगुरू स्वामी रामदयाल महाराज, युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद सहित देश के अनेक जाने-माने संत भाग लेंगे। सम्मेलन में सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर भी विचार मंथन होगा और प्रतिदिन विभिन्न संकल्प लिए जाएंगे।

15 दिसंबर को होगा संम्मेलन का शुभारंभ।

सम्मेलन की आयोजन समिति के अध्यक्ष हरि अग्रवाल, संयोजक किशोर गोयल, सचिव भावेश दवे एवं सचिन सांखला ने पत्रकारों को सम्मेलन की तैयारियों का अवलोकन कराते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ रविवार, 15 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे जगदगुरू स्वामी रामदयाल महाराज एवं युगपुरुष स्वामी परमानंदगिरि महाराज के आतिथ्य, जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ की अध्यक्षता और महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद, समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल के विशेष आतिथ्य में होगा।

सामाजिक सरोकार से जुड़े अनेक मुद्दों पर होगा मंथन।

सम्मेलन में सामाजिक सरोकार से जुड़े अनेक विषयों को भी शामिल किया गया है। इनमें शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने में सहयोग, पर्यावरण सुधार के लिए संकल्प, लव जिहाद से बचने, आत्मरक्षा के मंत्र सीखने, महिला सशक्तिकरण, युवाओं में नशाबंदी के प्रति जागरुकता और बीएसएफ सहित सुरक्षा बलों के जवानों के सम्मान जैसे मुद्दे शामिल हैं। इनके अलावा संयुक्त परिवार एवं सायबर अपराधों से जुड़े मुद्दों पर भी जागरुकता के कार्यक्रम होंगे । इन विषयों पर प्रतिदिन एक-एक वक्ता एवं अतिथि संकल्प दिलाएंगे।

आयोजन समिति के अशोक गोयल, आदित्य सांखला, रणधीर दग्दी एवं परीक्षित पंवार ने बताया कि समिति के प्रमुख संरक्षक विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, कैलाश विजयवर्गीय, पुष्यमित्र भार्गव, रमेश मेंदोला, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, विनोद सिंघानिया, बालकृष्ण छावछरिया, जगदीश बाबाश्री, आकाश विजयवर्गीय, पार्षद निरंजनसिंह चौहान गुड्डू, संध्या यादव, कल्याणमल खजांची, ठा. विजयसिंह परिहार, अनिल मेहता, सीए एस.एन. गोयल एवं रामबाबू अग्रवाल रहेंगे। स्वागत अध्यक्ष पवन सिंघानिया मोयरा, आनंद प्रेमचंद गोयल, सुनील जगन्नाथ वर्मा, राजेश बंसल पंप, राजेश पंवार एवं स्वागत संयोजक नारायण अग्रवाल 420 पापड़, प्रतीक श्रीवास्तव, वीरेन्द्र गुप्ता हाईलिंक, योगेन्द्र महंत, राजेन्द्र मित्तल, शैलेन्द्र मित्तल व राजेन्द्र गुप्ता और दिग्विजयसिंह साखला व रणधीर दग्दी बनाए ग ए हैं। प्रचार प्रमुख नवनीत शुक्ला एवं स्वागत महामंत्री राधेश्याम पुरोहित के मार्गदर्शन में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।

ये संत करेंगे सम्मेलन में शिरकत।

सम्मेलन में जगदगुरू शंकराचार्य भानपुरा पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य जगदगुरू स्वामी रामदयाल महाराज, युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज, चित्रकूट पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी दिव्यानंद महाराज, मुंबई के महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज (हरिद्वार-वृंदावन), महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती (हरिद्वार), महामंडलेश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद गिरि (चारधाम मंदिर उज्जैन), वृंदावन के वेदांताचार्य स्वामी प्रणवानंद सरस्वती, राष्ट्रीय संत बालयोगी स्वामी प्रणवानंद सरस्वती (सांसद), स्वामी वीतरागानंद सरस्वती (उज्जैन), नारदानंद महाराज (सिद्धपीठ उज्जैन), विद्याधाम इंदौर के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरि, अन्नपूर्णा आश्रम इंदौर के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि, चौबारा जागीर के स्वामी नारायणानंद महाराज, चित्रकूट के स्वामी प्रभुतानंद, वृंदावन के स्वामी जगदीश्वरानंद, डाकोर के स्वामी देवकीनंदन दास, उज्जैन के स्वामी रामकृष्णाचार्य, चिन्मय मिशन इंदौर के स्वामी प्रबुद्धानंद सरस्वती, मां आनंदमयी पीठ के स्वामी केदारजी महाराज, छत्रीबाग इंदौर के महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, खातीपुरा इंदौर के महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपाल दास, हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज, रामकृष्ण मिशन इंदौर के सचिव स्वामी निर्विकारानंद महाराज, सदगुरू राष्ट्रसंत अण्णा महाराज, इस्कान मंदिर इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास, सोनकच्छ के महंत लवचंद्र दास, अयोध्या के स्वामी शिवरामानंद, ईश्वर प्रेम आश्रम इलाहाबाद की साध्वी भक्तिप्रियाजी, सारंगपुर की गृहस्थ संत भागवताचार्य श्रीमती अर्चना दुबे, सारंगपुर के ही स्वामी गजानंद महाराज, रतलाम के स्वामी देवस्वरूप महाराज, अमरनाथ नर्मदा तट के स्वामी अरुण गिरि, भीलवाड़ा की भगवताचार्य साध्वी पद्माजी, गोधरा की साध्वी परमानंदा सरस्वती, अखंड परमधाम की साध्वी चैतन्य सिंधु, वेदांत आश्रम इंदौर के स्वामी आत्मानंद सरस्वती, लादुनाथ महाप्रचंड आश्रम के महंत रामकिशन महाराज एवं उज्जैन के स्वामी वेदानंद महाराज सहित लगभग 50 संत-विद्वान इस सम्मेलन में पधारेंगे और विभिन्न विषयों पर प्रतिदिन अपने विचार व्यक्त करेंगे। सम्मेलन स्थल पर भक्तों की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *