इंदौर : कोरोना संक्रमण के कारण इस बार गणेशोत्सव की वह धूम देखने को नहीं मिली, जिसके लिए इंदौर शहर जाना जाता है। हालांकि लोगों ने घरों में बप्पा को विराजित कर उनकी भक्ति भाव के साथ आराधना की। मंगलवार को अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ बप्पा को भावभीनी विदाई दी गई।
नगर निगम ने प्रत्येक वार्ड में बनाए थे विसर्जन कुंड।
इस बार ज्यादातर लोगों ने घरों में बप्पा की छोटी और इकोफ्रेंडली मूर्तियां बिठाई थीं। नगर निगम ने वार्ड वार विसर्जन कुंड बनाए थे, जहां लोगों ने पूजा- अर्चना के बाद गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। पीओपी की मूर्तियां अलग से संग्रहित की गई, जिनका विसर्जन जवाहर टेकरी स्थित पोखरनुमा तालाब में किया गया।
Facebook Comments