इंदौर : संस्था अग्र मिलन कपल्स ग्रुप ने खाटू श्याम का दरबार सजाया। एक रिसोर्ट परिसर में रखे गए इस भक्तिमय कार्यक्रम में अन्नकूट और भजन संध्या के आयोजन भी किये गए। संस्था के तृप्ति- अरुण गोयल, सीता- जगदीश गोयल और उषा- राजेश बंसल ने बताया कि खाटू श्याम का मनोहारी श्रृंगार करने के साथ 56 भोग भी समर्पित किये गए। बाद में खाटू श्यामजी की महाआरती की गई जिसमें पवन सिंघल, राजेश समाधान, अरविंद बागड़ी, पुष्पा गुप्ता, मेघा- सत्यप्रकाश अग्रवाल, किरण- अतुल बंसल, राजकिरण- राजेन्द्र गोयल, मंजू- पवन सिंघल, प्रज्ञा- नीलेश और सीमा-उमेश अग्रवाल सहित संस्था के सैकड़ों सदस्यों ने शिरकत की। अंत में मथुरा से आई लक्ष्मी पांडे व साथियों ने भजनों की प्रस्तुति देकर समाज बंधुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। संचालन तृप्ति गोयल ने किया। आभार उषा- राजेश बंसल ने माना।
Facebook Comments