इंदौर : बिजासन रोड़ पर एक महिला की कार, संतुलन बिगड़ जाने के कारण अनियंत्रित होकर रोड़ से नीचे खेत में फंस गई।
डायल-100 ने मौके पर जेसीबी बुलवा कर कार को सुरक्षित बाहर निकाला और महिला को गंतव्य के लिए रवाना किया।
पुलिस के मुताबिक जिला इंदौर के थाना गांधीनगर के तहत दिलीप नगर के पास एक महिला की कार अनियंत्रित होकर रोड़ से नीचे उतर गई और खेत में फँस गयी थी। कार निकल नहीं पा रही थी । महिला द्वारा घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 को दी गई। उक्त सूचना प्राप्ति पर इंदौर जिले के डायल-100 वाहन क्र. 48 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. में तैनात आरक्षक सुधीर मिश्रा और पायलट बंटी राठौर ने मौके पर जेसीबी बुलवा कर कार को सुरक्षित बाहर निकाला। महिला ने डायल-100 का त्वरित मदद के लिए पहुंचने पर आभार जताया।
Facebook Comments