भोपाल : बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। मप्र सरकार ने सोमवार को इसका ऐलान किया। आईजी सीआईडी श्रीनिवास वर्मा एसआईटी के प्रमुख होंगे। मंगलवार से एसआईटी हनी ट्रैप मामले की जांच अपने हाथ में ले लेगी।
इस मामले में हो रहे नित नए खुलासों से सत्ता के गलियारों में हड़कम्प मचा हुआ है। पक्ष- विपक्ष के कई बड़े नेता, जनप्रतिनिधि, आईएएस, आईपीएस अधिकारी, कारोबारी और रसूखदारों के साथ हनी ट्रैप मामले में पकड़ी गई आरोपी महिलाओं आरती, दोनों श्वेता, बरखा और मोनिका के संपर्क होने की बात कही जा रही है। अनेक नेता अधिकारियों के साथ अंतरंग पलों की वीडियो क्लिप आरोपी महिलाओं के पास होने की जानकारी सामने आ रही है। इनका उपयोग वे सरकारी ठेके लेने और मोटी रकम वसूलने के लिए करती थीं। मामले पर सियासत भी गरमाई हुई है। इस सब के चलते जांच का जिम्मा एसआईटी को सौप दिया गया है।
अब एसआईटी करेगी हनी ट्रैप मामले की जांच
Last Updated: September 23, 2019 " 06:43 pm"
Facebook Comments