इंदौर : कई दिनों के बाद बुधवार 16 जून को कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई। इस सुकूनभरी खबर से ये अहसास और दृढ़ हो गया कि अब कोरोना की रवानगी तय हो गई है। संक्रमण दर आधा फ़ीसदी से भी कम हो गई है।
34 नए संक्रमित मिले।
बुधवार को 6143 आरटी पीसीआर और 3531 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 9693 की जांच की गई। 9657 निगेटिव पाए गए। 34 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 2 सैम्पल खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 16 लाख 34 हजार 420 सैम्पल टेस्ट किए गए। 1 लाख 52 हजार 692 पॉजिटिव निकले। इनमें से डेढ़ लाख से ज्यादा रिकवर भी हो चुके हैं।
62 किए गए डिस्चार्ज।
बुधवार को 62 मरीज विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 1 लाख 50 हजार 785 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं। अब केवल 533 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
Facebook Comments