इंदौर : सोशल मीडिया पर अवैध आर्म्स के साथ वीडियो रील डालने वाला आरोपी, अवैध फायर आर्म्स के साथ, क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना हीरानगर की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से 01 अवैध फायर आर्म्स मय कारतूस जप्त किया गया।
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हीरानगर पुलिस के सहयोग से पकड़े गए आरोपी का नाम जयपाल सिंह राजपूत निवासी खातीपुरा हीरानगर इंदौर का होना बताया गया। आरोपी की तलाशी लेते उसके पास से 01 देसी पिस्टल, मय जिंदा कारतूस मिले।आरोपी के खिलाफ थाना हीरानगर में अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments