फैक्ट्री की गई सील, आरोपी मालिक गिरफ्तार।
इंदौर : अवैध रूप से भंग की गोलियां बनाने और पैकिंग करने वाली फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच इंदौर ने दबिश दी। थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर में “तरंग” विजयवती आयुर्वेदिक औषधि के नाम से ये अवैध भंग की गोलियां बनाई जा रही थी। फैक्ट्री को सील कर लगभग 08 क्विंटल (बाजार मूल्य अनुमानित कीमत करीब 02 लाख रुपए) की सामग्री बरामद की गई है।
क्राइम ब्रांच इंदौर ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की। मौके से फैक्ट्री मालिक गोपाल धनोतिया निवासी मल्हारगंज इंदौर को पकड़ा गया। फैक्ट्री को सीलबंद करते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना अन्नपूर्णा में आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments