ताश पत्ते और एक लाख रुपए नकद जब्त।
इंदौर : न्यू लोहा मण्डी स्थित होटल वन स्टे में अवैध रूप से जुआ खेलने वाले 10 जुआरी, पुलिस थाना लसूड़िया की कार्रवाई में पकड़े गए। जुआरियों से ताश पत्तों सहित एक लाख रुपये से अधिक नकद जब्त किए गए। आरोपी सब्जी मण्डी के व्यवसायी होकर होटल के कमरे में जुआं खेल रहे थे।
लसूड़िया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर होटल पर छापा मारकर इन जुआरियों को धर – दबोचा।
आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा ¾ पब्लिक गैम्बलिंग (म.प्र.)1976 का पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई।
Facebook Comments