असली हापुस आम का स्वाद लेने व खरीददारी के लिए मैंगो जत्रा में उमड़ी भीड़

  
Last Updated:  May 12, 2025 " 04:14 pm"

रविवार को होगा मैंगो जत्रा का समापन।

इंदौर : ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कन वाला कुआ, साउथ तुकोगंज में चल रहे मराठी सोशल ग्रुप के सालाना आयोजन मेंगो जत्रा में जीआई टैग का खासा असर नजर आ रहा है। इंदोरियो ने ओरिजिनल हापुस के प्रति जबरजस्त उत्साह दिखाया। ग्रुप द्वारा संचालित आम चखने के स्टॉल पर लोगों द्वारा जो आम खाए जा रहे हैं, उन आमों की गुठलियों को आयोजकों द्वारा एकत्रित करके प्रतिदिन उसे वन विभाग को सौपा जा रहा है। ये गुठलियां वन विभाग द्वारा रोपने के उपयुक्त बना कर उससे पौधे तैयार किए जाएंगे। आम के इन पौधों को किसानों को वितरित किया जाएगा। संस्था के सुधीर दांडेकर और राजेश शाह ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की गई है।

मैंगो जत्रा के दूसरे दिन भी रत्नागिरी और देवगढ़ के आम की खुशबू इंदौरियों को लुभाती रही। हजारों स्वाद प्रेमियों ने हापुस आम का लुत्फ उठाने के साथ जमकर खरीददारी भी की। लोगों ने परिवार सहित फ़ूड जोन पहुंचकर लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।

रविवार को इस आयोजन का आखिरी दिन है। मेंगो जत्रा सुबह 09 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।

हर्षवर्षन लिखिते , तृप्ति महाजन और सुमेधा बावकर, ने बताया कि स्वाद प्रेमियों के उत्साह के चलते फूड स्टॉल्स पर 3 दिन के हिसाब से एकत्रित रॉ मटेरियल शनिवार दोपहर में ही खत्म हो गया । फूड स्टॉल धारकों ने पुनः रॉ मटेरियल की व्यवस्था सुचारू की। स्वाद प्रेमी खुशबू ने कहा कि मैंगो जत्रा में हापुस आम का स्वाद बहुत ही गजब का है,आम चखकर मजा आ गया। स्वादप्रेमी नवीन ने कहा कि मैंगो मस्तानी और मट्ठा ने गर्मी में राहत दी। फूड स्टॉल के धारकों ने बताया कि इस बार भी इंदौर के स्वादप्रेमियों का जबरजस्त प्रतिसाद मिला उन्होंने फूड काफी पसंद किए,हमे मैंगो जत्रा में अच्छा प्रतिसाद मिला।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *