इंदौर : जिले में 12 जुलाई से आने वाले प्रत्येक रविवार को लॉक डाउन के निर्देश जारी किए गए थे। इसी कड़ी में आज रविवार 19 जुलाई को भी संपूर्ण जिले में लॉक डाउन रहेगा।
कलेक्टर मनीष सिंह ने लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और नगर निगम आदि को उनके क्षेत्र से संबंधित निगरानी का दायित्व सौंपा है अधिकारीगण फील्ड पर मौजूद रहकर लॉकडाउन का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने व्यापक जनहित में सभी नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि के कारण यह निर्णय लिया गया था कि रविवार के दिन 24 घंटे की अवधि में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान बाजार, कार्यालय, अनाज, फल, सब्जी, मंडी, किराना आदि सभी दुकानें 24 घंटे के लिए बंद रहेंगी। सभी शहरवासी घरों में ही रहेंगे । मॉर्निंग वॉक, गाड़ी से बाहर आना-जाना आदि सभी प्रतिबंधित रहेगा।
केवल अत्यावश्यक सेवाएं जैसे दवाई की दुकान, अस्पताल, दवाई बनाने वाली मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां आदि इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। रविवार के दिन घर-घर जाकर दूध वितरण का समय प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक तीन घण्टे का ही रहेगा तथा सायंकालीन दूध वितरण पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
आज रहेगा टोटल लॉक डाउन, केवल अत्यावश्यक सेवाओं को मिलेगी छूट
Last Updated: July 19, 2020 " 04:21 am"
Facebook Comments