इंदौर पुलिस ने एक और ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार, लाखों रुपए कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद

  
Last Updated:  December 25, 2021 " 04:51 am"

इंदौर : ड्रग्स माफिया पर इंदौर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने एक और ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 90 grm MD Drugs कीमत करीब 9 लाख रूपये सहित 580/- नगदी रूपए और 01 मोबाइल बरामद किया है।निर्माणाधीन सरवटे बस स्टैंड से पकड़े गए इस ड्रग तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम नदीम उर्फ नद्दु शेख पिता शमीम शेख उम्र 18 वर्ष निवासी जय अम्बिका नगर, सुंदर बाग कमानी, कुर्ला वेस्ट मुंबई होना बताया। वह मुम्बई से इंदौर आकर MD ड्रग्स की तस्करी करता था।आरोपी के कब्जे से बरामद एमडी ड्रग्स वह 31 दिसम्बर की न्यू ईयर पार्टियों में खपाना चाहता था।
बता दें कि क्राइम ब्राँच इन्दौर द्वारा वर्ष 2021 में एम.डी.ड्रग्स तस्करी के विरूद्ध यह लगातार 5वीं बडी कार्रवाई है। पकड़े गए आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

इंदौर -दिनांक 23 दिसंबर 2021- श्रीमान पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतू “आपरेशन प्रहार एवं नार्को हेल्पलाईन” अंतर्गत कार्यवाही करने हेतू श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया को निर्देशित किया गया जिनके द्वारा पुलिस उपायुक्त श्री अरविन्द तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त क्राईम ब्राँच इंदौर श्री गुरू प्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थ बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतू निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपीगणों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना crime branch की टीमों को निर्देशित किया गया था ।
इसी कड़ी में Crime branch की टीम को विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान निर्माणाधीन सरवटे बस स्टेण्ड परिसर जिला इंदौर से नदीम उर्फ नद्दु शेख पिता शमीम शेख उम्र-18 वर्ष निवासी-जय अंबिकानगर सुन्दर बाग कमानी कुर्ला वेस्ट मुम्बई 70 महाराष्ट्र को पकडा व में लिया गया, आरोपी नदीम की तलासी करते आरोपी के बेग की चेन खोलकर अंदर तलाशी लेते उसमे कपडें की अच्छे से तलाशी लेते एक ट्रांसपेरेन्ट पालीथीन मे रखे पदार्थ का एक पैकेट मिला जिसको खोलकर देखने पर उसके अंदर से 90 ग्राम एम. डी. ड्रग्स कीमत करीब 9 लाख रूपये 01 मोबाईल फोन व 580/- रूपये जप्त किये गये। आरोपी के विरूद्ध थाना अपराध शाखा पर अपराध क्रमांक 30/2021 धारा 8/22 NDPS पंजीबद्ध कर विवेचनारत है। आरोपी पूछताछ मे पार्टियों में उपयोग हेतु ड्रग्स लेकर आना बताया, क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा ड्रग्स के धंधे से जुडे अन्य मोहरों की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

क्राईम ब्राँच इंदौर द्वारा वर्ष 2021 में एम. डी. ड्रग्स के संबंध में 05 बडी कार्यवाहियाँ की गई हैं जिसमें 70.5 किलो ड्रग्स , 100 ग्राम , 1 किलो एवं 100 ग्राम ड्रग्स एवं 90 ग्राम ड्रग्स की कार्यवाहियाँ शामिल हैं। एम. डी. ड्रग्स की 50 ग्राम वाणिज्यिक मात्रा शामिल है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *