इंदौर : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब समाप्ति की ओर है। धीरे- धीरे ही सही संक्रमण का दायरा सिकुड़ता जा रहा है। पाजिटिविटी रेट घटकर आधा फ़ीसदी रह गया है। नए संक्रमित मामले 50 से कम हो गए हैं वहीं भर्ती मरीजों की संख्या भी बहुत कम रह गई है।
47 नए संक्रमित मिले।
सोमवार 14 जून को 6626 आरटी पीसीआर व 2628 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 9373 की टेस्टिंग की गई। 9314 निगेटिव पाए गए। 47 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 12 सैम्पल खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो अबतक कुल 16 लाख 15 हजार 448 सैम्पल टेस्ट किए गए। 1 लाख 52 हजार 622 पॉजिटिव निकले। इनमें से ज्यादातर ठीक हो चुके हैं।
111 किए गए डिस्चार्ज।
सोमवार को 111 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1 लाख 50 हजार 617 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। 632 का इलाज चल रहा है।
2 मरीजों की मौत।
सोमवार को दो मरीजों ने कोरोना से लड़ते हुए हार मान ली। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1373 मरीज कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं।