इन्दौर: कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी गुरुवार को भाजपा के गढ़ समझे जाने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार के मालगंज चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना कर कांग्रेस नेता सुरजीतसिंह चढ्डा के साथ अपने जनसम्पर्क का श्रीगणेश किया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने बियाबानी, छत्रीपुरा, लोधा समाज कालोनी, बालदा कालोनी, महूनाका, अलंकार पैलेस, पार्श्वनाथ नगर, विनय नगर, सिद्धार्थ नगर, नेमी नगर, जैन कालोनी, लोकमान्य नगर, कुंजवन कालोनी, लालबहादुर शास्त्री नगर, घनश्यामदास नगर, इन्द्रलोक कालोनी, मूनपैलेस कालोनी, मधुबन कालोनी, इन्दिरा गांधी नगर, सच्चिदानंद नगर, श्रीराम नगर आदि क्षेत्रों में मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी श्री संघवी को रहवायिों ने अपनी समस्याएं बताई। इस पर उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में लगातार तीस साल भाजपा के जनप्रतिनिधि रहे हों, और जिस का व्यक्ति पार्षद से लेकर विकास प्राधीकरण तक का अध्यक्ष रहा हो, वह क्षेत्र विकास से कोसों दूर हो, उस क्षेत्र के मतदाताओं को गम्भीरता से चिंतन एवं मनन करना होगा। भाजपा के इस गढ़ में भाजपा ने ही रहवासियों एवं दुकानदारों को मुआवजा तथा विस्थापन किए बिना ही उनके आशियाने उजाड़ दिए। एैसे जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने का समय आ गया है। आप मुझे आशीर्वाद के साथ अपना वोट दें, मैं विश्वास दिलाता हॅूं कि इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए एवं जिन लोगों के मकान, दुकान तोड़े गये, उन्हें मुआवजा दिलाने में कोई कसर बाकी नहीं रखूंगा। इस अवसर पर कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता भी संघवी के साथ मौजूद रहे।
आशियानें उजाड़ने वालों को सबक सिखाने का वक़्त आ गया है- संघवी
Last Updated: May 10, 2019 " 07:36 am"
Facebook Comments