इंदौर : मध्यप्रदेश के एकमात्र राष्ट्रीय बैडमिंटन रैफरी इंदौर के धर्मेश यशलहा बैडमिंटन इंडिया टेक्निकल आफिशियल्स एसोसिएशन (बिटोआ) के निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए,
बैडमिंटन इंडिया टेक्निकल आफिशियल्स एसोसिएशन के वर्ष 2022-2026 के चुनाव 9 जुलाई को वार्षिक साधारण सभा में हुए, मौजूदा सचिव दिल्ली के राजीव मेहता नए अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उदय साने नए सचिव होंगे, महाराष्ट्र के अनिरुद्ध जोशी कोषाध्यक्ष बने रहेंगे।
बिटोआ के चुनाव निर्विरोध हुए।
म.प्र.से धर्मेश यशलहा ही नई कार्यकारिणी में हैं, वे दोबारा निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सह सचिव एवं सरताज अकादमी के संचालक धर्मेश यशलहा 2013 से 2017 तक बिटोआ के सह सचिव भी रहे चुके हैं।
Facebook Comments