इंदौर : सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है और अब इसे स्वस्थ शहर बनाना है। इसके लिए साइकल अच्छा जरिया हो सकता है।
शहर में प्रदूषण कम करेंगे।
सांसद लालवानी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंदगी भारत छोड़ो का आह्वान किया है। हम इंदौर से प्रदूषण कम करेंगे। साइकल के उपयोग से से ना सिर्फ ईंधन बचेगा बल्कि लोग स्वस्थ भी रहेंगे।
इंदौर में हो सायकल ट्रैक।
सांसद लालवानी ने निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को लिखे पत्र में पुणे का उदहारण दिया है। उन्होंने लिखा है कि पुणे की तरह इंदौर में भी साइकल ट्रैक होना चाहिए।
शहर में साइकल व्यवसाय से जुड़े लोगों के अनुसार लॉकडाउन के बाद से शहर में 3 लाख से ज़्यादा साइकल खरीदी गई है और इसीलिए सांसद ने अलग साइकल ट्रैक बनाने के लिए पत्र लिखा है।
Facebook Comments