इंदौर को मिली प्रदेश के पहले सोलर बेस इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सौगात

  
Last Updated:  August 5, 2023 " 09:08 pm"

एसजीएसआईटीएस के समीप स्थापित सोलर बेस चार्जिंग स्टेशन का महापौर ने किया शुभारंभ।

पर्यावरण संरक्षण की तरफ एक सकारात्मक कदम- महापौर।

शहर के अन्य स्थानों पर भी खुलेंगे सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन।

इंदौर : महापौर एवं अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने एसजीएसआईटीएस के समीप शहर के आम नागरिकों हेतु सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिग स्टेशन का शुभारंभ किया।इस अवसर एआईसीटीएसएल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपर आयुक्त मनोज पाठक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन।

इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर को प्रदेश के पहले सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सौगात मिली है। शहर के अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार के चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम।

महापौर भार्गव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में यह सकारात्मक कदम है, जहां नागरिकों को अपनी ई- बाइक के चार्जिंग हेतु स्टेशन उपलब्ध रहेंगे।

तीन घंटे में होगा दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज।

बता दें कि इस चार्जिंग स्टेशन के माध्यम से इलेक्ट्रिक दो पहिया व चार पहिया वाहन एवं इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की चार्जिंग की जा सकेगी l यहां पर स्लो चार्जर सिस्टम है। जिसके माध्यम से 3 घंटे में दुपहिया वाहन पूर्ण चार्ज हो सकता है। लगभग 4 यूनिट बिजली दुपहिया वाहन चार्ज होने में लेती है। प्रति यूनिट चार्जिग का शुल्क 15/- रु रहेगा। प्रत्येक स्लो चार्जिंग स्टेशन पर एक समय में छ: वाहन चार्ज हो सकेंगे l EVY एप गूगल प्ले स्टोर एवं आई.ओ.एस. में डाउनलोड कर चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर उसका उपयोग किया जा सकेगा l इसमें उपभोक्ता प्री-बुकिंग कर एवं प्री-पेड रिचार्ज कर चार्जिंग स्टेशन का उपयोग कर सकते हैं l

47 स्थानों पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन।

शहर में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर के अंतर्गत 47 चिन्हित स्थानों पर ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने हेतु, आम नागरिकों की सुविधा के लिए सोलर बेस इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाना है। 37 स्लो चार्जर व 10 फास्ट चार्जर लगाया जाना है। एक स्लो चार्जिग स्टेशन की लागत 15 लाख रु है।

इस अवसर पर महापौर भार्गव ने इसी माह स्नेहलतागंज पुल के समीप और गोकुलदास अस्पताल के सामने आम नागरिकों हेतु सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिग स्टेशन प्रारंभ करने की भी घोषणा की।

(वर्तमान में एआईसीटीएसएल द्वारा 40 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। जिनके चार्जिग हेतु सिलिकॉन सिटी चौराहा, हवा बंगला चौराहा और राजीव गांधी चौराहा पर 15 इलेक्ट्रिक पॉइंट्स उपलब्ध हैं।)

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *