इंदौर : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की दो गाड़ियां नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण प्रभावित हुई हैं। रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि पूर्व तटवर्ती रेलवे के जुजोमुरा- चारमल- रेराखोल स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य हेतु प्रस्तावित नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रतलाम मंडल की दो गाड़ियों के चार फेरे निरस्त किए गए हैं। इनमें इंदौर से चलने वाली 09371 इंदौर- पुरी विशेष ट्रेन 10 और 17 अगस्त को इंदौर से निरस्त रहेगी। इसीतरह 09372 पुरी- इंदौर विशेष ट्रेन 12 और 19 अगस्त को पुरी से निरस्त रहेगी।
Facebook Comments