इंदौर प्रेस क्लब में दिवंगत साथियों को अर्पित किए गए श्रद्धासुमन

  
Last Updated:  July 16, 2025 " 12:50 am"

वरिष्ठ छायाकार चंदू जैन और पत्रकार अरविंद पंडित, विकास सोलंकी व अमित बोडाने से जुड़ी यादों को किया गया साझा।

इंदौर। वरिष्ठ छायाकार चंदू जैन न सिर्फ जीवटता की मिसाल थे बल्कि अपनी कर्तव्य परायणता के बूते उन्होंने शहर में अपनी अलग पहचान भी स्थापित की थी। शहर के लोगों के बीच वे चंदू काका के रूप में प्रसिद्ध थे। उनका अनंत यात्रा पर चले जाना अत्यंत पीड़ादायक है। इसी तरह वरिष्ठ पत्रकार अरविंद पंडित, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विकास सिंह सोलंकी और अमित बोड़ाने का भी असमय निधन ना सिर्फ स्तब्ध कर देने वाला है, वरन सभी मीडियाकर्मियों के लिए दु:खदायक भी है।

मंगलवार को इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित स्मरण सभा में शोकाकुल माहौल के बीच दिवंगत साथियों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ये उदगार व्यक्त किए गए।उनसे जुड़ी यादों को वरिष्ठ पत्रकारों ने साझा भी किया।

बता दें कि पिछले दिनों इंदौर प्रेस क्लब के वरिष्ठ साथी चंदू जैन, अरविंद पंडित, विकास सिंह सोलंकी और अमित बोड़ाना का देवलोकगमन हो गया था। अपने साथियों की स्मृति को संजोने एवं उनके प्रति आदरांजलि प्रेषित करने हेतु आयोजित स्मरण सभा को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि बीते कुछ दिनों में इंदौर प्रेस क्लब और मीडिया बिरादरी ने अपने चार सक्रिय साथियों को खो दिया। ऐसे साथी जिन्हें लेकर हमारे पास बहुत सारी यादें हैं। जो जीवनपर्यंत हमारे साथ रहेंगी। इन साथियों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए यह स्मरण सभा आयोजित की गई है।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मेरा चारों दिवंगत साथियों से सतत संपर्क था। एक राजनेता और पत्रकार के बीच का यह संबंध नहीं था, बल्कि आत्मीयता से जुड़ा नाता था। इसलिए साथियों के बिछोह का आज काफी दु:ख महसूस हो रहा है। इन साथियों का अवसान इंदौर के लिए एक सामाजिक क्षति भी है।

वरिष्ठ पत्रकार सतीश जोशी ने कहा कि जीवन और मृत्यु ईश्वरीय विधान है और इसे सभी को भोगना है। दुख तब होता है, जब हमारे अपने साथी असमय हमें छोड़कर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज बदलाव का दौर है ऐसे में आवश्यक है कि हम अपने साथियों के साथ, परिजनों के साथ सतत संवाद कायम रखें, ताकि विपरीत परिस्थितियों में हमें हौसला मिलता रहे।

भालू मोंढे ने चंदू काका से जुड़ी यादों को साझा करते हुए कहा कि उनके साथ बीते चार दशक में काम करते हुए ऐसे असंख्य किस्से और यादें हैं जो सदैव स्मृति में अंकित रहेंगी।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी टीनू जैन ने अपनी आदरांजलि प्रेषित करते हुए कहा कि मीडिया के चार सक्रिय साथियों का बिछोह अत्यंत पीड़ादायक है। इस अवसाद को भरने में अरसा लग जाएगा।

इस मौके पर प्रेस क्लब महासचिव हेमंत शर्मा, कार्यसमिति सदस्य अंकुर जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार अन्ना दुराई, नरेंद्र भाले, नवीन जैन, सुदेश तिवारी, अनिल त्यागी, मुकेश तिवारी एवं डॉ. अर्पण जैन आदि ने भी दिवगंत साथियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते उनसे जुड़ी अपनी यादों को साझा किया। सभा का संचालन प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने किया। अंत में दो मिनट मौन रखकर दिवंगत साथियों के प्रति प्रार्थना की गई और बाद में पुष्पांजलि अर्पित की गई।

सभा में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश चौकसे, अमित चौरसिया, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी सहित अनेक गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में मीडिया के साथी उपस्थित थे। 

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *