धार जिले में गुजरात – महाराष्ट्र सीमा पर बताया गया भूकंप का केंद्र।
रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.0 तीव्रता।
जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं।
इंदौर: दुनियाभर में हो रही भू गर्भीय हलचल से अब भारत, मप्र व इंदौर भी अछूता नहीं रहा है। रविवार को कुछ पलों के लिए इंदौर में भी कंपन महसूस किया गया। हालांकि ज्यादातर लोगों को इसका असर महसूस नहीं हुआ और न ही इससे कोई नुकसान हुआ।
धार जिले में गुजरात – महाराष्ट्र सीमा पर था केंद्र।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के सूत्रों के मुताबिक भूकंप का केंद्र धार जिले में गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा पर जमीन में 10 किमी गहराई में था।इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 दर्ज हुई।इसी का असर मप्र, गुजरात और महाराष्ट्र के समीपवर्ती इलाकों में रहा इंदौर में भी इसी के चलते कंपन महसूस किया गया। बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोगों को कंपन का अहसास होते ही वे घरों से बाहर निकल आए। हालांकि तीव्रता कम होने से कहीं से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। बताया जाता है कि टेक्टोनिक प्लेट के मूवमेंट से जमीन में यह हलचल हुई।
मप्र के अलावा सुदूर अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटकों से धरती हिली। वहां भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।