इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामले अब कम सामने आ रहे हैं। गुरुवार 2 जुलाई को संक्रमण की दर 2 फीसदी से नीचे रही। हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षा गुरुवार को सैम्पलों की टेस्टिंग भी कम हुई। जहां तक सवाल मृत्यु दर का है उसपर काबू पाना सबसे बड़ी चुनौती प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने है क्योंकि इंदौर में मृत्यु दर 5 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है।
23 नए मरीजों में कोरोना की दस्तक।
गुरुवार 2 जुलाई के जो आंकड़े सीएमएचओ कार्यालय ने जारी किए हैं। उसके मुताबिक 753 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। पेंडिंग सैम्पल मिलाकर कुल 1247 सैम्पलों की जांच की गई। 1217 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 23 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 4 रिपीट पॉजिटिव मिले जबकि 3 जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए। आज दिनांक तक कि बात करें तो कुल 88 हजार 741 सैम्पलों की जांच की गई है। 4776 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से करीब 76 फीसदी ठीक हो चुके हैं।
मृत्यु दर अभी भी 5 फीसदी..!
इंदौर में संक्रमण दर भले ही कम हुई हो पर मृत्यु दर अभी भी सबसे ज्यादा है। गुरुवार को 4 का चक्रव्यूह टूटा और 2 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई, बावजूद इसके मृत्यु दर 5 फीसदी बनीं हुई है। अभी तक कुल 238 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
88 मरीजों ने कोरोना को किया परास्त।
विभिन्न कोविड अस्पतालों से गुरुवार को 88 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 3664 मरीज कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। 874 का इलाज फिलहाल चल रहा है।