इंदौर : पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बावजूद शहर में संगीन अपराधों में कमीं नहीं आई है। हत्या व हत्या के प्रयास के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते चौवीस घंटे में ही हत्या की दो वारदातें घटित हो गई। सुपर कॉरिडोर पर हुई हत्या के बाद सोमवार को भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पालदा में एक युवक की हत्या कर दी गई। उंसका शव पालदा तौल कांटे के समीप हनुमान मंदिर के पास पड़ा मिला।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कुख्यात बदमाश था मृतक।
मृतक की शिनाख्त शुभम पिता अरुण सिलावट निवासी पारसी मोहल्ला, छावनी के रूप में हुई। बताया जाता है की शुभम अपने साथियों के साथ रविवार रात घर से निकला था, सुबह उसकी लाश बरामद हुई। मृतक शुभम कुख्यात बदमाश होकर उसपर करीब 10 से अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं। उसे जिलाबदर करने की तैयारी भी चल रही थी, इस बीच उसकी हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन भंवरकुआ थाने पहुंचे और सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त करवाया। इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।