सांसद शंकर लालवानी ने भूमिपूजन कर रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन के निर्माण कार्य का किया आगाज़।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा सात मंजिला मुख्य भवन।
सियागंज की ओर भी बनेगा रेलवे स्टेशन का नया भवन।
ढाई साल में निर्माण कार्य पूरा करने का रखा गया है लक्ष्य।
इंदौर : 412 करोड़ की लागत के इंदौर रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के पहले चरण की शुरुआत मंगलवार को सांसद शंकर लालवानी द्वारा विधिवत भूमिपूजन के साथ हुई। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियर्स और ठेकेदार एजेंसी के संचालक सहित कई गणमान्य नागरिक इस दौरान मौजूद रहे। सांसद लालवानी ने भूमिपूजन के साथ जेसीबी का भी पूजन और उसे प्रतीकात्मक तौर पर ऑपरेट कर कार्य का आगाज किया।
पहले पार्सल ऑफिस वाले हिस्से में होगा काम।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का वर्चुअल भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्व में कर चुके हैं। मंगलवार को भौतिक रूप से विधिवत पूजन कर कार्य की शुरुआत की गई।पहले चरण में प्लेटफॉर्म क्रमांक एक की ओर पार्सल ऑफिस वाले हिस्से से निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान पुराना भवन डिस्मेंटल करने के साथ नए भवन और अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण होगा। बाद में बीच वाले हिस्से और अंत में शास्त्री ब्रिज वाले हिस्से में काम होगा।
ढाई सालों आकार लेगा रेलवे स्टेशन का मुख्य भवन।
सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर रेलवे स्टेशन का मुख्य भवन सात मंजिला होगा। इसमें यात्रियों के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। भवन की तीन मंजिलें सिंहस्थ के पूर्व मुकम्मल करने का लक्ष्य रखा गया है। नए भवन में विस्तृत बेसमेंट पार्किंग, 26 लिफ्ट, 17 चलित सीढ़ियां, फुट ओवरब्रिज, शेड, सुसज्जित रेस्त्रां, वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर, एक्जीक्यूटिव लाउंज, प्रवेश द्वार, हाईटेक ड्रेनेज सिस्टम और इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधाएं मिलेंगी।
सियागंज की ओर भी बनेगा नया भवन।
सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर रेलवे स्टेशन के सियागंज वाले हिस्से में भी पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाया जाएगा। यह भवन वर्तमान भवन से थोड़ा अंदर की ओर होगा।
जारी रहेगा ट्रेनों का संचालन।
सांसद लालवानी ने साफ किया कि रेलवे स्टेशन के नए भवन के निर्माण के चलते ट्रेनों का आवागमन प्रभावित नहीं होगा। वे पूर्ववत चलती रहेंगी हालांकि जैसे – जैसे काम आगे बढ़ेगा, कुछ ट्रेनें प्लेटफॉर्म क्रमांक 05 और 06 व लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से चलाई जाएंगी।