स्टेशन के मुसाफिरखाने में सो रहे टेक्नीशियन का मशीन रखा बैग हुआ था चोरी।
17 लाख रुपए कीमत बताई गई मशीन की कीमत।
आरोपी ने प्रेमिका के घर के पीछे गड्ढे में छुपाकर रखी थी मशीन।
प्रेमिका के घर से चोरी के 32 मोबाइल व एक्टिवा भी बरामद।
प्रेमिका के भाई ने चुराई थी एक्टिवा, उसे भी लिया गिरफ्त में।
कुल साढ़े इक्कीस लाख रुपए का मश्रुका बरामद।
इंदौर : जीआरपी को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक के मुसाफिरखाने से हुई 17 लाख रुपए कीमत की टावर रेडिएशन टेस्टिंग मशीन की चोरी का खुलासा करने में सफलता मिली है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रेडिएशन टेस्टिंग मशीन, लैपटॉप मय चार्जर, जीपीएफ एंटीना, आरएफ केबल, यूएसबी केबल और सेफ्टी हेलमेट बरामद किए गए हैं, जो उसने अपनी प्रेमिका के घर के पिछवाड़े में गड्ढा खोदकर छुपा रखे थे। इसके अलावा आरोपी की प्रेमिका के घर से चोरी के 32 मोबाइल और एक एक्टिवा भी बरामद की गई। यह एक्टिवा प्रेमिका के भाई ने रणजीत हनुमान मंदिर के बाहर से चुराई थी। उसे भी बंदी बनाया गया है। कुल 21.50 लाख रुपए का माल आरोपी से बरामद किया गया है।
250 सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पहुंचे आरोपी तक।
एसपी रेलवे निवेदिता गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीती 04 मार्च को यूनिंको टेलीकॉम सर्विस लिमिटेड कंपनी के टेक्नीशियन रवि तिवारी का बैग इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक के मुसाफिरखाने से चोरी हो गया था जिसमें टॉवर रेडिएशन टेस्टिंग मशीन व उससे जुड़े उपकरण रखे हुए थे। वे भोपाल से लौटने के बाद वहां सो रहे थे। रेडिएशन मशीन चोरी होने की रिपोर्ट उन्होंने जीआरपी, इंदौर थाने में लिखवाई थी। अथक प्रयासों व रेलवे स्टेशन और शहर के करीब 250 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान पत्र हुई और उसके गुना भाग जाने का पता चला। इसपर जीआरपी का दल गुना पहुंचा। स्थानीय पुलिस की मदद से उसे पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शेरू उर्फ शेरखान पिता बशीर उम्र 49 वर्ष निवासी श्रीराम कॉलोनी गुना होना बताया। आरोपी को इंदौर लाकर की गई पूछताछ में उसने स्टेशन के मुसाफिरखाने से चुराया मशीन रखा बैग अपनी प्रेमिका रीना चौहान निवासी ऋषि नगर थाना द्वारकापुरी के घर के पिछवाड़े में गड्ढे में छुपाकर रखना बताया। उसकी निशानदेही पर प्रेमिका रीना चौहान के घर के पिछवाड़े से गड्ढे में छुपाकर रखा उक्त बैग जब्त किया गया जिसमें रेडिएशन टेस्टिंग मशीन, लैपटॉप व अन्य सामान रखा पाया गया। इसके अलावा प्रेमिका के घर से चोरी के 32 मोबाइल व एक्टिवा भी बरामद हुई। एक्टिवा आरोपी शेरू की प्रेमिका रीना के भाई राहुल चौहान ने रणजीत हनुमान मंदिर के बाहर से चुराई थी। इसपर आरोपी राहुल को भी बंदी बनाया गया। इसके अलावा शेरू की प्रेमिका रीना को भी आरोपी बनाया गया है।